दिन भर नहीं निकली धूप, बूंदाबांदी से बढ़ी सर्दी
शनिवार को मौसम का मिजाज अचानक फिर से बदल गया। सुबह से ही धूप नहीं निकली। बादल घिरे रहे। दिन में कई बार बूंदाबांदी हुई इससे सर्दी और बढ़...

लखीमपुर-खीरी।
शनिवार को मौसम का मिजाज अचानक फिर से बदल गया। सुबह से ही धूप नहीं निकली। बादल घिरे रहे। दिन में कई बार बूंदाबांदी हुई इससे सर्दी और बढ़ गई। हालांकि दोपहर बाद धूप निकली लेकिन धूप के दौरान भी बूंदाबांदी होती रही। सर्द हवाओं ने लोगों को बेहाल किया। मौसम के जानकार बताते हैं कि सर्दी अभी इसी तरह से जारी रहेगी। शनिवार को सुबह से ही चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को कंपाया। दिन में कई बार बूंदाबांदी हुई। जरूरी काम से निकले लोग सर्दी से बचाव करते हुए निकले। काम निपटाने के बाद जल्दी ही घरों को चले गए। दोपहर बाद धूप निकली लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली। हालांकि शनिवार को न्यूनतम पारा आठ डिग्री रहा। बूंदाबांदी होने और सर्दी बढ़ने के कारण शाम से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।