ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीचेहल्लुम के जुलूस को लेकर खमरिया पुल में तनाव, फोर्स तैनात

चेहल्लुम के जुलूस को लेकर खमरिया पुल में तनाव, फोर्स तैनात

जहानाबाद के ग्राम खमरिया पुल में चेहल्लुम के जुलूस को लेकर फिर से विवाद गहरा गया। मंदिर के पास ताजिए नहीं रखने देने के ऐलान के बाद अफसर सतर्क हो गए।...

जहानाबाद के ग्राम खमरिया पुल में चेहल्लुम के जुलूस को लेकर फिर से विवाद गहरा गया। मंदिर के पास ताजिए नहीं रखने देने के ऐलान के बाद अफसर सतर्क हो गए।...
1/ 2जहानाबाद के ग्राम खमरिया पुल में चेहल्लुम के जुलूस को लेकर फिर से विवाद गहरा गया। मंदिर के पास ताजिए नहीं रखने देने के ऐलान के बाद अफसर सतर्क हो गए।...
जहानाबाद के ग्राम खमरिया पुल में चेहल्लुम के जुलूस को लेकर फिर से विवाद गहरा गया। मंदिर के पास ताजिए नहीं रखने देने के ऐलान के बाद अफसर सतर्क हो गए।...
2/ 2जहानाबाद के ग्राम खमरिया पुल में चेहल्लुम के जुलूस को लेकर फिर से विवाद गहरा गया। मंदिर के पास ताजिए नहीं रखने देने के ऐलान के बाद अफसर सतर्क हो गए।...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 06 Sep 2023 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

जहानाबाद के ग्राम खमरिया पुल में चेहल्लुम के जुलूस को लेकर फिर से विवाद गहरा गया। मंदिर के पास ताजिए नहीं रखने देने के ऐलान के बाद अफसर सतर्क हो गए। दोपहर से पुलिस हालात काबू करने में लगी रही। तनाव की सूचना पर देर शाम आईजी डॉ. राकेश सिंह दस थानों की फोर्स और पीएसी के साथ पहुंच गए। फ्लैगमार्च के साथ ही चेतावनी दी गई कि किसी ने खुराफात करने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों से शांति कायम रखने की अपील की गई। इस बीच पुलिस ने खुराफात के संदेह में दो ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।
थाना जहानाबाद क्षेत्र का ग्राम खमरिया पुल मोहर्रम के जुलूस से ही लेकर संवेदनशील श्रेणी में चल रहा है। मोहर्रम के दौरान हुए विवाद के बाद से ही 7 सितंबर को निकालने वाले जुलूस को लेकर तनाव की स्थिति थी। मंगलवार सुबह गांव में एकत्र होकर लोगों ने चेहल्लुम के ताजिए मंदिर के पास रखने न रखने देने का ऐलान किया। इसके बाद हिन्दू जागरण मंच के नेताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपा तो अफसर सतर्क हुए। एसपी के निर्देश पर सीओ सदर डॉक्टर प्रतीक दहिया, प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद उमेश सोलंकी ने गांव खमरिया पुल पहुंचकर ग्रामीणों की मीटिंग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। खुफिया विभाग भी सतर्क हो गया। किसी बड़ी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए देर शाम आईजी रेंज डॉ. राकेश कुमार 10 थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी के साथ पहुंच गए। फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला। अधिकारियों ने गांव का भ्रमण कर हालात परखे। आईजी ने ग्रामीणों से वार्ता कर किसी के बरगलाने में ना आने की अपील की। आईजी ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी ने कानून व्यवस्था खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार रात सही गांव में 24 घंटे के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। आईजी ने गांव में खुराफात करने वालों की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश एसपी को दिए हैं।

ये है विवाद की जड़

29 जुलाई को निकाले गए मोहर्रम के जुलूस के दौरान खमरिया पुल गांव में दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हुआ था। पथराव के साथ तोड़फोड़ भी की गई थी। कमिश्नर और आईजी समेत डीएम, एसपी को मौके पर जाकर बमुश्किल स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी थी। अबकी गुरुवार को निकलने वाले चेहल्लुम के जुलूस को लेकर गांव में फिर तनाव के हालात पैदा हो गए हैं। विरोध कर रहे पक्ष का कहना है कि जिस स्थान पर ताजिया रखे जाते हैं, वह देवस्थान है। ऐसे में वहां पर ताजिए नहीं रखने दिए जाएंगे।

दस थानों की फोर्स संग पहुंचे आईजी

आईजी डॉ. राकेश सिंह के साथ एसपी अतुल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, एसडीएम सदर देवेंद्र कुमार, सीओ सदर डॉक्टर प्रतीक दहिया, जहानाबाद, अमरिया, कोतवाली, सुनगढ़ी, गजरौला, नियुरिया, बरखेड़ा समेत दस थानों के प्रभारी निरीक्षक और पुलिस फोर्स के साथ ही पीएसी और क्यूआरटी मौजूद रही। आईजी ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी ने चेहल्लुम पर अराजकता फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

पीलीभीत के खमरिया पुल में जानकारी मिली थी कि कुछ लोग खुराफात कर सकते हैं। फोर्स के साथ वहां पर फ्लैग मार्च किया है। बड़ी तादात में पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों से मीटिंग कर खुराफातियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। किसी को खुराफात करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

- डॉ. राकेश सिंह, आईजी बरेली रेंज

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें