ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीब्वायलर पूजन के साथ चीनी मिल के पेराई सत्र का आगाज

ब्वायलर पूजन के साथ चीनी मिल के पेराई सत्र का आगाज

शहर स्थित बजाज हिन्दुस्थान चीनी मिल में सोमवार को हवन पूजन के साथ चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक इन्जी. एमएल चौधरी व यूनिट हेड राकेश यादव ने ब्वायलर की पूजा की और ब्वायलर में अग्नि डाली। इस मौके पर बड़ी...

ब्वायलर पूजन के साथ चीनी मिल के पेराई सत्र का आगाज
हिन्दुस्तान संवाद,पलियाकलां-खीरीMon, 14 Oct 2019 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर स्थित बजाज हिन्दुस्थान चीनी मिल में सोमवार को हवन पूजन के साथ चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक इन्जी. एमएल चौधरी व यूनिट हेड राकेश यादव ने ब्वायलर की पूजा की और ब्वायलर में अग्नि डाली। इस मौके पर बड़ी संख्या में मिल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। चीनी मिल का पेराई सत्र शुरु होने का आगाज हो गया है। सोमवार को स्थानीय चीनी मिल में वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ मन्दिर के पुजारी रामेन्द्र मिश्र ने ब्वायलर पूजन कराया।

इस मौके पर आयोजित हवन पूजन में चीनी मिल के यूनिट हेड राकेश यादव, उप प्रधान प्रबन्धक (ब्वायलर) हरपाल सिंह, प्रधान प्रबंधक इन्जी. एमएल चौधरी, प्रधान प्रबन्धक (प्रोडक्शन) आरएस कुशवाहा प्रधान प्रबंधक गन्ना, ओपी चौहान, वरि. उप प्रधान प्रबंधक (आईटी) संदीप कटियार, सहायक प्रधान  प्रबंधक (मासं.) हरीश ज्याला, सहायक प्रधान  प्रबंधक (लेखा एवं वित्त) बी नागर, सहायक प्रधान  प्रबंधक (गन्ना) केपी सिंह, सहायक  प्रधान  प्रबंधक (सेल्स) केके दीक्षित, वरि. प्रबन्धक (बिजली) बाबू हुसैन, अतिरिक्त प्रबंधक (एचआर) सुनील शर्मा ने आहुत डाली। हवन के बाद यूनिट हेड ने ब्वायलर हाउस में पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजन किया तथा सभी ब्वायलरो में अग्नि डाल ब्वायलर चालू किया। इस मौके पर काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें