Sudden Rainfall Causes Inconvenience Cold Weather Expected to Increase Post January 1 दिन भर घिरे बादल, फिर बारिश ने बढ़ाई सर्दी, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSudden Rainfall Causes Inconvenience Cold Weather Expected to Increase Post January 1

दिन भर घिरे बादल, फिर बारिश ने बढ़ाई सर्दी

Lakhimpur-khiri News - शनिवार को मौसम में बदलाव आया, सुबह से बादल छाए रहे और 11 बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने कहा कि 1 जनवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 29 Dec 2024 02:02 AM
share Share
Follow Us on
दिन भर घिरे बादल, फिर बारिश ने बढ़ाई सर्दी

शनिवार सुबह से ही मौसम के तेवर बदले हुए दिखे। आसमान में बादल छाए रहे। वहीं, 11 बजे के आसपास हल्की बूंदाबांदी के बाद बारिश शुरू हो गई। दिन में कई बार रुक-रुक कर हुई बारिश से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जहां एक ओर बारिश के बाद मौसम में सर्दी का अहसास कम हो गया है। वहीं मौसम के जानकारों का कहना है कि एक जनवरी से सर्दी में इजाफा होने की संभावना है। शनिवार को जिले में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की थी। इसके बाद शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। 11 बजे के बाद शहर सहित कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई बारिश जोरदार बारिश में बदल गई। जिले में लगभग दो घंटे रुक-रुक कर बारिश होती रही। शनिवार को हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने रविवार को मौसम साफ होने की संभावना जताई है। साथ ही 1 जनवरी के बाद सर्दी में फिर से इजाफा होने का अनुमान लगाया है। अचानक शुरू हुई बारिश से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान राहगीर बारिश से बचने के लिए पुल के नीचे और दुकानों के टीनशेड के नीचे रुककर बारिश के रुकने का इंतजार करते नजर आए। जोरदार बारिश के शहर की केच कारण सड़कों पर जलभराव हुआ, जिससे चलते लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सर्दी में वृद्धि होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।