Successful Surgery Removes 10-Kilogram Tumor from Woman s Abdomen in Lakhimpur 10 किलो टेराटोमा ट्यूमर का सफल आपरेशन, महिला की हालत ठीक, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSuccessful Surgery Removes 10-Kilogram Tumor from Woman s Abdomen in Lakhimpur

10 किलो टेराटोमा ट्यूमर का सफल आपरेशन, महिला की हालत ठीक

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एक महिला के पेट में मौजूद 10 किलो के ट्यूमर का सफल आपरेशन किया गया। पार्वती कश्यप, जो खून की कमी और पेट दर्द से परेशान थीं, को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 22 Sep 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
10 किलो टेराटोमा ट्यूमर का सफल आपरेशन, महिला की हालत ठीक

लखीमपुर, संवाददाता। मेडिकल कालेज में महिला के पेट में मौजूद दस किलो के ट्यूमर का सफल आपरेशन कर निकाला गया। महिला की हालत बेहतर है। लखीमपुर के गढ़ी रोड रहने वाले कैलाश कश्यप की 45 साल की पत्नी पार्वती कश्यप खून की कमी, पेट में दर्द की शिकायत से परेशान थी। मरीज लगभग दो- ढाई महीने से प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन को चक्कर लगा रही थी। बाहर ऑपरेशन ना हो पाने की स्थिति में एक हफ्ते पहले सरकारी अस्पताल में एडमिट हुई। इसके शरीर में खून की मात्रा बहुत कम थी। सीटी स्कैन की जांच देखने में पता चला कि पेट में एक टेराटोमा नाम का ट्यूमर जो लगभग 10 किलोग्राम का है, जिसने लगभग पूरे पेट को कवर कर रखा था।

ट्यूमर की वजह से पेट, छोटी आंत बड़ी आंत और पेशाब की नालियों में दबाव पड़ने की वजह से मरीज ठीक से खाना नहीं खा पा रही थी। पेशाब करने में परेशानी हो रही थी। शनिवार को इसका ऑपरेशन प्लान किया गया। इसको ऑपरेशन के पहले तीन यूनिट पीआरटीसी बल्ड लगवाया गया। ऑपरेशन को वरिष्ठ सर्जन सीएमएस डॉ आरके कोली ने सर्जन डॉ राम जी, डॉ आयुष, डॉ अरविंद, डॉ एसके मिश्रा की एनेस्थेटिक टीम और ओटी स्टाफ रेखा रवि शुक्ला ने पूरा किया। मरीज को ऑपरेशन के बाद 12 घंटे के लिए एचडीयू में रखा गया और मरीज अब पूर्णतया स्वस्थ है। इस तरह की सर्जरी बेहद जटिल होती, जिसमें मरीज की जान का जोखिम भी अधिक होता है और ऐसे जटिल ऑपरेशन में डॉक्टर्स की टीम को बेहद सावधानी भी बरतनी पड़ती है। डॉ आरके कोली ने यह भी बताया कि ऐसे जटिल ऑपरेशन से डॉक्टरों को भी मेडिकल क्षेत्र में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।