सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र संसद का हुआ गठन
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र संसद के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. लखपत राम वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र विभु मिश्रा...

गोला गोकर्णनाथ। सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र संसद (बाल भारती, कन्या भारती एवं शिशु भारती) के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। विद्यालय के प्रबन्धक ठाकुर प्रसाद गंगवार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोहल्ला मुन्नूगंज स्थित कोठी भट्ठा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कृषक समाज इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.लखपत राम वर्मा, विद्यालय के प्रबन्धक ठाकुर प्रसाद गंगवार, पूर्व प्रवक्ता गेंदन लाल कनौजिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने छात्र संसद (बाल भारती,कन्या भारती एवं शिशु भारती) के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व प्रवक्ता गेंदन लाल कनौजिया ने नन्हे मुन्ने राष्ट्र प्रहरियों को भावी भारत को और अधिक सुदृढ़ बनाने की मौन प्रतिज्ञा दिलाई।
प्रधानाचार्य राम कुमार वर्मा ने ईमानदारी अनुशासन और निष्ठा का मंत्र दिया। राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर के पूर्व प्रवक्ता देव प्रकाश बाजपेई नें भैया बहनों को उनके अपने कर्तव्यों का बोध कराया। छात्र विभु मिश्रा अध्यक्ष, छात्रा जितिन राठौर सेनापति एवं उत्कर्ष वर्मा को उपसेनापति नियुक्त किया गया। विद्यालय प्रबंधक ठाकुर प्रसाद गंगवार ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्र संसद के प्रमुख नागेंद्र सिंह ने संचालन किया। इस मौके पर नगर प्रचारक अवधेश, विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य विजय प्रकाश मिश्रा, ओम नारायण आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।