ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीविरोध प्रदर्शन के साथ डीएम को दिया ज्ञापन

विरोध प्रदर्शन के साथ डीएम को दिया ज्ञापन

महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। आंगनबाड़ी ने हड़ताल के दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर हल्ला...

विरोध प्रदर्शन के साथ डीएम को दिया ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 06 Dec 2017 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। आंगनबाड़ी ने हड़ताल के दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला। साथ ही वादा खिलाफी और शोषण करने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया। बुधवार को विलोबी मैदान में हड़ताल कर रही महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने सरकार बनने के 120 दिन में समस्या हल करने का वादा किया था। इसके बाद भी महीनों से चल रही हड़ताल पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

प्रदर्शन के बाद संघ ने सड़कों पर निकल कर नारेबाजी की और अपनी दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में राज्य कर्मचारी घोषित करने, 20 हजार रुपए का मानदेय दिलाने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति करने, चिकित्सा अवकाश दिए जानें, आठ माह के एरियर का भुगतान दिलाने सहित दस सूत्रीय मांग की गई। इस मौके पर हरेंद्र कुमार, कासिम अली, शकुंतला सिंह, मोहनलाल सिंह, राखी पांडे, सहाबुद्दीन, राकेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें