ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीनाला खोदवाने गई पुलिस और राजस्व टीम पर पथराव, हंगामा

नाला खोदवाने गई पुलिस और राजस्व टीम पर पथराव, हंगामा

सदर कोतवाली इलाके में पानी निकास के लिए नाला खुदवाने गई राजस्व और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। किसी तरह जान बचाकर टीमों को भागना...

सदर कोतवाली इलाके में पानी निकास के लिए नाला खुदवाने गई राजस्व और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। किसी तरह जान बचाकर टीमों को भागना...
1/ 2सदर कोतवाली इलाके में पानी निकास के लिए नाला खुदवाने गई राजस्व और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। किसी तरह जान बचाकर टीमों को भागना...
सदर कोतवाली इलाके में पानी निकास के लिए नाला खुदवाने गई राजस्व और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। किसी तरह जान बचाकर टीमों को भागना...
2/ 2सदर कोतवाली इलाके में पानी निकास के लिए नाला खुदवाने गई राजस्व और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। किसी तरह जान बचाकर टीमों को भागना...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 24 Sep 2020 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

सदर कोतवाली इलाके में पानी निकास के लिए नाला खुदवाने गई राजस्व और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। किसी तरह जान बचाकर टीमों को भागना पड़ा। जवाब में प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक ने भी हवाई फायरिंग की। बाद में सूचना पाकर सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

सदर कोतवाली के गांव ओदरहना के मोहल्ला मुस्लिम नगर अजय भल्ला की प्लाईवुड फैक्ट्री है। इसके पीछे एक तालाब है। तालाब और रास्ते के बीच एक नाला है। जिसको ग्रामीणों ने पाट दिया है। प्लाईवुड फैक्ट्री से निकलने वाला पानी रास्ते पर भरता है और लोगों के घरों में भी चला जाता है। यह विवाद जब राजस्व विभाग के पास पहुंचा तो टीम मौके पर पहुंच गई। नायब तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व टीम नाप कर नाला खुदवाने की कोशिश कर रही थी। जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और राजस्व व पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पथराव के बाद भगदड़ मच गई। राजस्व पुलिस की टीम मौके से भाग खड़ी हुई। यह देख कर प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक अजय भल्ला ने तीन हवाई फायरिंग किए। जिससे ग्रामीणों में भी दहशत फैल गई और वह मौके से भाग खड़े हुए। आनन फानन मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी की अगुवाई में पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि मामले की छानबीन की जा रही है। ग्रामीणों के बीच से किन अराजक तत्वों ने पथराव किया है। उनको चिन्हित किया जा रहा है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही पथराव करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

जलभराव होने की शिकायत पर राजस्व की टीम पुलिस के साथ मौके पर गई थी। रोड के किनारे नाला खोदवाया जाना था। तभी अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। पुलिस को कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया है। जल्द ही अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई होगी।

अरुण कुमार सिंह, एसडीएम सदर

नायब तहसीलदार मौके पर नाली खोदवाने गई थी। कुछ अराजकतत्वों ने पथराव किया है। अराजकतत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। पूरे मामले में जल्द प्रभावी कार्रवाई होगी।

संजय नाथ तिवारी सीओ सिटी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें