बैठक में सांसद ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां के मोहल्ला इकरामनगर में सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद ने भाजपा सरकार की निंदा करते हुए कहा कि उपचुनाव में पलिया की जनता जानती है कि भाजपा ने कैसे जीत...

पलियाकलां। शहर के मोहल्ला इकरामनगर में सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद उत्कर्ष वर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और पीडीए का संदेश लेकर लोगों के बीच जाने की अपील की। इकरामनगर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा भीमराव अंबेडकर के खिलाफ जो बयान बाजी की है वह निंदनीय है। नगर पालिका के हुए उपचुनाव के बारे में कहा कि पलिया की जनता जानती है भाजपा ने किस तरीके से जीत हासिल की है। एक तरफ भाजपा सरकार है जो बंटवारे की बात करती हैं वहीं समाजवादी है जो पीडीए की बात करती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब हैं तो हम हैं। कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक महासचिव राजा खान ने किया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुरप्रीत सिंह जार्जी, पूर्व पालिका अध्यक्ष महमूद हुसैन, अशोक वर्मा, नरेश यादव, संजीव कुमार मुन्ना, अताउर रहमान, गोपी, जफर अहमद, ध्रुव सिंह, नितेश शुक्ला, मोहम्मद हफीज, मेहराब अंसारी, रियासत, इजहार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।