SP Ganesh Prasad Saha Inspects India-Nepal Border at Gaurifanta for Security Measures बॉर्डर पर पहुंचे एसपी, सुरक्षा एजेंसियों संग की बैठक, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSP Ganesh Prasad Saha Inspects India-Nepal Border at Gaurifanta for Security Measures

बॉर्डर पर पहुंचे एसपी, सुरक्षा एजेंसियों संग की बैठक

Lakhimpur-khiri News - गौरीफंटा में एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भारत-नेपाल सीमा की कड़ी निगरानी के लिए पुलिस और एसएसबी के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने अवैध गतिविधियों, तस्करी और मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सुरक्षा एजेंसियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 29 Dec 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on
बॉर्डर पर पहुंचे एसपी, सुरक्षा एजेंसियों संग की बैठक

गौरीफंटा। भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पुलिस व एसएसबी के साथ बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर चौबीस घंटे कड़ी निगरानी रखने के साथ ही नेपाल व बॉर्डर पर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की। एसपी ने जंगल के रास्तों पर भी कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। रविवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा सीओ यादवेन्द्र यादव के साथ भारत नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा बार्डर पर पहुंचे और कोतवाली के साथ बार्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नेपाल के साथ बार्डर पर तैनात एसएसबी अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में तस्करी, मानव तस्करी सहित बार्डर पर होने वाली अवैध गतिविधियों की जानकारी हासिल की। एसपी ने बार्डर पर तैनात कर्मचारियों से 24 घंटे कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जंगल के चोर रास्तों पर गश्त के साथ निगरानी की बात कही। नेपाल से आए अधिकारियों ने भी अवैध कार्यों की रोकथाम के लिए कार्रवाई को लेकर सहयोग की बात कही। करीब चालीस मिनट एसपी बार्डर पर मौजूद रहे। इस दौरान गौरीफंटा कोतवाल अवधेश कुमार सहित पुलिस व एसएसबी विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।