मोहम्मदी-खीरी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर नेताओं ने गांव में चौपाल लगा कर किसान कानूनों पर चर्चा की।
मोहम्मदी विधान सभा में सपा नेता रामप्रकाश सिंह एडवोकेट ने रविवार को गांव बौधी खुर्द में चौपाल लगाकर सरकार के किसान विरोधी तीनों कानूनों पर चर्चा कर उन्हें वापस करने की मांग की। किसानों की नब्ज टटोलते हुए सरकार द्वारा चार वर्षों से लगातार गन्ने के मूल्य में वृद्धि न करना जैसे जवलंत मुद्दों पर किसानों के साथ बैठक कर चर्चा की। इस मौके पर किसान शत्रोहन सिंह, अरविंद यादव, देवेश पंडित, द्वारिका प्रसाद वर्मा, राधेश्याम कश्यप समेत तमाम किसान मौजूद रहे।