लखीमपुर-खीरी। नए साल के जश्न की अलग अलग तस्वीर नजर आयी। गुरुवार की रात मौसम का पारा 4 डिग्री पहुंच गया। रात के 9 बजे पारा 8 डिग्री था। इस पारे में कोई नए साल का स्वागत कर रहा था तो कोई सर्द रात में बचाव की कोशिश में लगा था। इस बार कोरोना की वजह से होटलों, रिसॉर्ट में नए साल के जश्न पर प्रशासन की नजर रही।
कहीं भीड़ नहीं एकत्र होने दी गयी। लेकिन नए साल के स्वागत में शहर डूबा रहा। लोगों ने घरों, संस्थानों में छोटी छोटी पार्टी की। यहां से संगीत, गीत के साथ नए साल का स्वागत हुआ। पर मौसम खास मेहरबान नहीं रहा। गुरुवार की रात कोहरा और पाला दोनों बने रहे। जबरदस्त सर्दी के बीच नए साल का स्वागत हुआ। लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। उधर गरीबों के लिए कुछ भी खास नहीं रहा। वे गुरुवार की रात भी सर्दी से बचाव के लिए रैन बसेरे में रहे।