ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसमस्याओं के समाधान में औपचारिकता बनकर रह गये समाधान दिवस

समस्याओं के समाधान में औपचारिकता बनकर रह गये समाधान दिवस

थाना समाधान दिवस में फरियादियों के न पहुंचने के कारण मात्र औपचारिकता बनकर रह गया है। थाना समाधान दिवस से फरियादियों का मोहभंग होता जा रहा...

समस्याओं के समाधान में औपचारिकता बनकर रह गये समाधान दिवस
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 20 Jul 2019 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना समाधान दिवस में फरियादियों के न पहुंचने के कारण मात्र औपचारिकता बनकर रह गया है। थाना समाधान दिवस से फरियादियों का मोहभंग होता जा रहा है। शनिवार को पलिया थाने में एसडीएम पूजा यादव की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में केवल छह फरियादियों ने ही पहुंचकर शिकायत दर्ज कराईं। इसमें से भी किसी शिकायत का मौके से निस्तारण नहीं किया जा सका। इस दौरान सीओ प्रदीप कुमार यादव, इंस्पेक्टर डीके सिंह, एसआई राजेश यादव सहित भारी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।

उधर भीरा कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता सहायक चकबन्दी अधिकारी आरबी गुप्ता ने की। समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित पांच एवं पुलिस से सम्बंधित एक प्रार्थना पत्र मिला। इस दौरान दोनों तहसीलों के कानूनगो व लेखपाल भी उपस्थित रहें। इस दौरान भीरा कोतवाल अनिल यादव, उप निरीक्षक राजीव कुमार, रामविलास, चमन लाल, अनिल कुमार, महिला सिपाही गीता यादव, सुनीता एवं गोला तहसील से कानूनगो धर्मेश्वर दयाल, ब्रह्मदत्त अवस्थी लेखपाल इंद्रभान मौर्या, पूनम यादव, मोहित मौर्या, रूबी वर्मा, अजय गुप्ता, पलिया तहसील के कानूनगो रामपाल राजवंशी, लेखपाल मनोज शुक्ला, गोपाल सिंह राणा, अरविंद कुमार, अश्वनी कुमार, जगन्नाथ राणा, जीवन लाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें