ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरी305 छात्र-छात्राओं को बांटे गए स्मार्टफोन

305 छात्र-छात्राओं को बांटे गए स्मार्टफोन

कस्बे के गुरुनानक देव एजुकेशनल इंस्टीट्यूट पीजी डिग्री कालेज में बीए व बी कॉम फाइनल वर्ष के 305 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए...

305 छात्र-छात्राओं को बांटे गए स्मार्टफोन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 01 Nov 2023 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

मैगलगंज। कस्बे के गुरुनानक देव एजुकेशनल इंस्टीट्यूट पीजी डिग्री कालेज में बीए व बी कॉम फाइनल वर्ष के 305 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए। मंगलवार को गुरुनानक देव एजुकेशनल इंस्टीट्यूट पीजी कालेज में छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद वितरण कार्यक्रम के तहत बीए व बीकॉम फाइनल वर्ष के 305 छात्र छात्राओं को प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ने स्मार्ट फोन वितरित किए। इस मौके पर प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ने कहा कि आप सभी को टेबलेट का उपयोग शिक्षा कार्य में करना चाहिए। इंटरनेट पर तमाम ज्ञानवर्धक चीजों की खोज करनी चाहिए। कॉलेज की प्राचार्या कमलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह योजना सभी जगह चल रही है। इसी योजना के तहत इस कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए, जिससे छात्र छात्राओं में ज्ञान बढ़ेगा। इस दौरान सरोज कुमार मिश्रा, आशीष सिंह, अरविन्द वर्मा, अमरजीत सिंह, रघुवीर सिंह, दिनेश कुमार निराला, विदेश पाल सिंह, शिव प्रताप पाण्डेय, राघवेन्द्र दीक्षित, सुनहरी मिश्रा, सौम्या मिश्रा सहित छात्र छात्राऐं मौजूद रहीं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें