ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसिंगिंग एंड डांसिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने मचाया धमाल

सिंगिंग एंड डांसिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने मचाया धमाल

मेला श्री रामलीला के सांस्कृतिक मंच पर स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर देने के क्रम में मोहम्मदी टैलेंट सिंगिंग एंड डांसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने हुनर दिखाया। कार्यक्रम के मुख्य...

सिंगिंग एंड डांसिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने मचाया धमाल
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 18 Oct 2019 02:04 AM
ऐप पर पढ़ें

मेला श्री रामलीला के सांस्कृतिक मंच पर स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर देने के क्रम में मोहम्मदी टैलेंट सिंगिंग एंड डांसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने हुनर दिखाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह तथा एसडीएम स्वाति शुक्ला रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम स्वाति शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा फीता काटकर किया गया।

नन्हें-मुन्नें बच्चों द्वारा नृत्य व गायन के टैलेंट का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कुल 40 प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई। निष्ठा मिश्रा, हर्षिका रस्तोगी, अंशिका सिंह, आजाद नसरा, सानिया बाल्मीकि, प्रगति तिवारी, शौर्य, कमलदीप कौर, शिवम द्विवेदी की प्रस्तुतियां देखकर हजारों दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। जूनियर वर्ग की डांसिंग प्रतियोगिता में हर्षिका रस्तोगी ने प्रथम स्थान, सानिया बाल्मीकि ने द्वितीय, निष्ठा मिश्रा ने तृतीय, तथा प्रगति तिवारी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, वहीं गायन प्रतियोगिता में शौर्य द्विवेदी ने प्रथम, अंशिका सेन आजाद ने द्वितीय, कमलदीप कौर ने तृतीय स्थान तथा नसरा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों को विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम स्वाति शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने स्मृति चिन्ह तथा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के आयोजन में पीडी कालेज के प्रवक्ता विनोद श्रीवास्तव, अमित रस्तोगी, सोनू कटियार का विशेष सहयोग रहा। निर्णायक मंडल में मोहम्मदी के सिंगर दीपक सिंह, राजू केस तथा गोविंद हमाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर नरेंद्र रस्तोगी, ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी, सत्य प्रकाश शुक्ला, शिवम राठौर, रजनीश बाजपेई, मनोज गुप्ता, दिनेश गुप्ता सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक तथा बच्चों के अभिभावक व दर्शक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें