ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीश्याम भक्तों ने निकाली निशान यात्रा, तय किया 15 किमी का सफर

श्याम भक्तों ने निकाली निशान यात्रा, तय किया 15 किमी का सफर

कस्बे के श्याम प्रेमियों ने फागुन महोत्सव के चलते खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली। इस दौरान शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। यात्रा में शामिल भक्त पैदल निशान लेकर...

श्याम भक्तों ने निकाली निशान यात्रा, तय किया 15 किमी का सफर
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 08 Mar 2019 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे के श्याम प्रेमियों ने फागुन महोत्सव के चलते खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली। इस दौरान शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। यात्रा में शामिल भक्त पैदल निशान लेकर 15 किमी लंबी यात्रा लेकर पलिया पहुंचे।

पलिया शहर के मोहल्ला किसान स्थित खाटू श्याम मंदिर में हर साल फागुन महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस साल भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर भीरा रहने वाले श्याम भक्तों ने कस्बे से शोभायात्रा निकाली। श्याम भक्त पैदल पन्द्रह किमी की दूरी तय कर पलिया स्थित मंदिर पहुंचे और निशान चढ़ाया। यात्रा के दौरान श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए पूरे रास्ते चलते रहे शाम को मंदिर में पहुंचकर आरती के बाद निशान चढ़ा चढ़ाएं इस दौरान पुजारी अचार्य प्रशांत पांडे, पीयूष अग्रवाल, सुधांशु अग्रवाल, मुकेश गर्ग, अंकित जिंदल, विजय सिंघल, पवन मित्तल, पंकज मित्तल, शिल्पा अग्रवाल, श्वेता मित्तल, रोहिणी अग्रवाल आदि श्याम प्रर्मी मौजूद रहें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें