ईसानगर खीरी।
ईसानगर में बाइपास स्थित मिस्त्री की स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। दुकान में रखे हजारों रुपए के स्पेयर पार्ट्स जलकर नष्ट हो गए। आग में नौ हजार रुपये नकद और दो बाइकें भी जलकर राख हो गईं।
कस्बे के रंजीत भार्गव पेशे से बाइक मिस्त्री हैं। साथ ही दुकान में स्पेयर पार्ट्स,एसेसरीज व मोबिल वगैरह भी बेचने के लिए रखते हैं। रोज की तरह बुधवार को रंजीत दुकान बन्द कर घर चले गए थे। देर रात पेट्रोलिंग कर रही डायल 112 को दुकान से आग की लौ निकलते देख कदम ठिठक गए। किसी तरह सूचना रंजीत तक पहुंची। देर रात सूचना पाकर कई पड़ोसी दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने का प्रयास करने लगे। फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग पर काबू करने तक दुकान में रखा सारा सामान मय फर्नीचर जलकर नष्ट हो चुका था। दुकान में रखे करीब नौ हजार रुपए व रिपेयर को आई दो बाइकें भी जलकर राख हो गईं। अग्निकांड में कई लाख रुपयों के नुकसान का अनुमान है।