Shocking Discovery Banned Animal Remains Found in Sugarcane Field गन्ने के खेत में मिले प्रतिबंधित पशु के अवशेष, मुकदमा दर्ज , Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsShocking Discovery Banned Animal Remains Found in Sugarcane Field

गन्ने के खेत में मिले प्रतिबंधित पशु के अवशेष, मुकदमा दर्ज

Lakhimpur-khiri News - कस्ता में गन्ने के खेत में प्रतिबंधित पशु के अवशेष पाए गए। खेत में मिले मांस के कटे टुकड़े और खून के छीटों ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। मौके पर पहुंचे गौरक्षा दल और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पशु...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 31 Dec 2024 12:59 AM
share Share
Follow Us on
गन्ने के खेत में मिले प्रतिबंधित पशु के अवशेष, मुकदमा दर्ज

कस्ता। गन्ने के खेत में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिले से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। मौके पर पहुंचे गौरक्षा दल के पदाधिकारी की तहरीर पर मितौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।‌ मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता में गांव के पश्चिम नहर के पास प्रेम प्रकाश के गन्ने के खेत में सोमवार सुबह प्रतिबंधित पशु के अवशेष पाए गए। गन्ना छिलाई करने गए लोगों ने मांस का कटा टुकड़ा कुत्ते को खाते देखा। लोगों ने खेत में घुसकर देखा तो पशु के कटे सिर, खाल, पूंछ सहित अन्य अवशेष व गन्ने की पत्तियों पर खून के छीटों सहित खून से सने टिसू पेपर पड़े हुए थे। सूचना पर पहुंचे कस्ता चौकी प्रभारी प्रशान्त श्रीवास्तव व मितौली थाना प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने मौका मुआयना कर पशुचिकित्साधिकारी अनुपम सिंह को मौके पर बुलाया। पशु चिकित्सक भगत सिंह राना मय टीम के पहुंचकर अवशेषों के नमूने लिए। भगत सिंह राना ने बताया कि मिले अवशेषों से साबित होता है कि प्रतिबंधित पशु को रात ही काटा गया है। गौरक्षा दल के पवनेश महराज, कमल मिश्रा, ग्राम प्रधान अजमेर अली सहित क्षेत्र के काफी लोगों की उपस्थित में पुलिस ने अवशेषों को मिट्टी में दफ़ना दिया। मितौली पुलिस ने पवनेश महराज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।