ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाइक, दो युवक गम्भीर
Lakhimpur-khiri News - पलिया संपूर्णानगर रोड पर पुराना बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक की टक्कर हो गई। दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली...

पलिया संपूर्णानगर रोड पर पुराना बस स्टैंड मोड़ के पास तेज रफ्तार गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्राली में बाइक से जा रहे दो युवकों की बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। गुरुवार की शाम ट्रैक्टर-ट्राली व बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक ट्रैक्टर के नीचे घुस गई। सूचना पर सीओ यादवेंद्र यादव, कोतवाल मनबोध तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों के नाम अंसारी व अब्दुल्ला निवासी अहिरान दो पलिया का होना बताया जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।