महाविद्यालय में लाहौर बस यात्रा-1999 पर संगोष्ठी आयोजित
Lakhimpur-khiri News - युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें 1999 की लाहौर बस यात्रा के राजनीतिक प्रभाव पर चर्चा की...

युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल के दिशानिर्देशन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत संगोष्ठी परिचर्चा का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में लाहौर बस यात्रा 1999 का राजनीति पर प्रभाव पर महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चंद्रा ने कहा कि लाहौर बस यात्रा भारत-पाक संबंधों की बेहतरी के लिए एक महत्वपूर्ण पहल थी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के इस प्रयास को राजनीति, वाणिज्य और पर्यटन के क्षेत्र में मित्रता और शांति के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा। मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित किया। बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा शाहजहां ने संगोष्ठी की थीम पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सांस्कृतिक समिति की संयोजक प्रो. नीलम त्रिवेदी ने अटल जी के राजनीतिक व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को अटल जन्मशताब्दी श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. जे.एन. सिंह, प्रो. नूतन सिंह, प्रो. ज्योति पंत, एस.के. पांडेय, डॉ. मनोज कुमार, असि. प्रो. दीपक कुमार बाजपेई, धर्म नारायण, रचित कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।