ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीप्रधानमंत्री परिवहन योजना में जिले के 10 गांव चयनित

प्रधानमंत्री परिवहन योजना में जिले के 10 गांव चयनित

एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के तहत खीरी जिले के दो ब्लॉकों के पांच-पांच गांव प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना में चुने गए हैं। यह योजना यूपी के 25 जिलों में शुरू की गई है। इन गांवों में...

प्रधानमंत्री परिवहन योजना में जिले के  10 गांव चयनित
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 23 Jul 2017 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के तहत खीरी जिले के दो ब्लॉकों के पांच-पांच गांव प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना में चुने गए हैं। यह योजना यूपी के 25 जिलों में शुरू की गई है। इन गांवों में महिलाओं के गठित ग्राम संगठन समूह को छह लाख रुपए तक ब्याज रहित ऋण वाहन के लिए दिया जाएगा। जिसका संचालन महिलाएं ही करेंगी।उपायुक्त स्वत: रोजगार अजय पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना की शुरुआत यूपी के 25 जिलों में की गई है। इसमें खीरी जिले को भी शामिल किया गया है। जिले के निघासन और पलिया ब्लॉक के पांच-पांच गांवों को इसमें शामिल किया गया है। इन गांवों में महिलाएं स्वयं सहायता समूहों का संचालन करती हैं। इन गांवों के ग्राम संगठन समूहों को इसमें शामिल किया जाएगा। निघासन के पांच और पलिया के पांच गांवों को योजना के लिए चयन किया जाएगा। यहां के ग्राम संगठन समूहों को छह लाख रुपए योजना के तहत ब्याज रहित ऋण दिया जाएगा। जिससे यह वाहन खरीदकर उसका संचालन करेंगी और समूह व महिलाओं की आय बढ़ेगी। डीसी एनआरएलएम ने बताया कि जिले के चार ब्लॉक और लखीमपुर, मितौली, ईसानगर और रमियाबेहड़ को भी एनआरएलएम में शामिल किया गया है।बाक्समहिला समूहों ने सिली 10 हजार ड्रेसेंलखीमपुर-खीरी। बेसिक के स्कूलों में बच्चों को ड्रेस बांटने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह आगे आई हैं। उपायुक्त स्वत: रोजगार अजय पांडेय ने बताया कि निघासन और पलिया ब्लॉक की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने इस बार स्कूलों में जाकर बच्चों की नाप ली और 10 हजार ड्रेसें सिली हैं। डे्र्रस का कपड़ा स्कूलों ने मुहैया कराया है। इन महिलाओं ने जो ड्रेस सिली है वह बच्चों की फिटिंग की है। अगली बार उनका प्रयास रहेगा कि जिले के सभी स्कूलों के बच्चों की ड्रेसें समूहों की महिलाएं सिलें। इससे जहां बच्चों को फिटिंग की ड्रेस मिलेगी वहीं महिलाओं को सिलाई के माध्यम से रोजगार के साथ उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें