ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीगंगाकली के साथ फिर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

गंगाकली के साथ फिर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

महेशपुर रेंज में गांव के करीब घूम रहे भाग को काबू में करने के लिए वन विभाग ने एक बार फिर से कवायद शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम ने रविवार की सुबह दुधवा के हथिनी गंगा कली को साथ लेकर सर्च ऑपरेशन...

गंगाकली के साथ फिर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 14 Oct 2018 02:08 PM
ऐप पर पढ़ें

महेशपुर रेंज में गांव के करीब घूम रहे बाघ को काबू में करने के लिए वन विभाग ने एक बार फिर से कवायद शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम ने रविवार की सुबह दुधवा के हथिनी गंगा कली को साथ लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

महेशपुर वन रेंज की चौकी हिम्मतपुर के पास शनिवार को बाघ ने एक नीलगाय को निवाला बना लिया था। मुंडा ग़ालिब निवासी मोहन कुशवाहा खेत पर जा रहे थे, तभी उनको सामने से बाघ दिखाई दिया। वह वापस लोटे और लोगों को बताया। गांव के तमाम लोग खेत पर पहुंचे तो देखा तो उनके सामने ही बाघ एक नीलगाय को खींच कर के जंगल में ले जा रहा है। यह हालत तब है जो महेशपुर इलाके में लगातार वन विभाग निगरानी का दावा कर रहा है। कई बार सर्च ऑपरेशन चलने के बाद बाघ नहीं दिखा तो विभाग ने ऑपरेशन भी बंद कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें