ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीये स्कूल है या स्वीमिंग पूल

ये स्कूल है या स्वीमिंग पूल

सोमवार रात हुई जबरदस्त बारिश के बाद जिले के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। हालत यह है कि स्कूल परिसर तालाब और स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गए...

ये स्कूल है या स्वीमिंग पूल
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 31 Jul 2018 01:14 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार रात हुई जबरदस्त बारिश के बाद जिले के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। हालत यह है कि स्कूल परिसर तालाब और स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गए हैं।

ऐसा ही एक नजारा मितौली ब्लाक के स्कूलों का दिखा। यहां के सिकंद्राबाद प्राथमिक स्कूल में इतना पानी भर गया है कि निकलना मुश्किल हो गया। बावजूद इसके तमाम बच्चे स्कूलों में गए और वहां पानी में छप-छप की। बारिश की वजह से ग्रामीण इलाके ही नहीं, शहर में भी जलभराव की स्थिति आ गई। शहर के मुख्य बाजार से लेकर निचले इलाके में बसे मोहल्लों में पानी भर गया और वहां निकलना मुश्किल हो गया। जलभराव की वजह से स्कूलों में छुट्टी करनी पड़ गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें