ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीकेजीबी से भरे गए दालों व अनाज के नमूने

केजीबी से भरे गए दालों व अनाज के नमूने

लखीमपुर-खीरी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम बेहजम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का आकस्मिक निरीक्षण...

केजीबी से भरे गए दालों व अनाज के नमूने
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 05 Dec 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर-खीरी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम बेहजम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। टीम ने विद्यालय की रसोंई में साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए खाद्य सामग्री के नमूने भी संकलित किये।

मितौली तहसील के खाद्य निरीक्षक जावेद अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि बेहजम कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रह रहे छात्र छात्राओं को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाकशाला में साफ सफाई की व्यवस्था देखते हुए कर्मचारियों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया गया व ढक्कन बन्द कूड़ादान रखने व कोई भी खाद्य सामग्री खुली न रखने की हिदायत दी गई। खाद्य निरीक्षक ने खाद्य भंडार से सरसों के तेल, उड़द की दाल व चावल का नमूना भी जांच के लिए भरकर सील किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें