सिकंद्राबाद में समाजवादी पार्टी की बूथ प्रभारी की समीक्षा बैठक
ब्लाक कुम्भी के ग्राम सिकंद्राबाद में दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में न्याय पंचायत सिकंद्राबाद, न्याय पंचायत जडौरा...
सिकंद्राबाद खीरी। ब्लाक कुम्भी के ग्राम सिकंद्राबाद में दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में न्याय पंचायत सिकंद्राबाद, न्याय पंचायत जडौरा व मगदापुर व अमीननगर न्याय पंचायत के सेक्टर प्रभारी व बूथ अध्यक्ष सहित कस्बे दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।
तहसील गोला क्षेत्र के कस्बा सिकंद्राबाद में पश्चिम पौराणिक दुर्गा मंदिर परिसर में सपा कार्यकर्ताओं तथा बूथ व सेक्टर प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा पूर्व विधायक विनय तिवारी मौजूद रहे। बैठक में पूर्व विधायक विनय तिवारी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश की जनता मंहगाई से परेशान है। इस सरकार में आज भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जिला उपाध्यक्ष विजय पाठक ने कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है। एक मात्र समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों का ध्यान रखती है। उत्तर प्रदेश की जनता आज अखिलेश यादव की तरफ आशा से देख रही है। इस मौके पर राजा खालिद रियाज़, कपिल त्रिवेदी, अरुण सिंह भदौरिया, नन्हे अवस्थी, सज्जन अर्कवंशी, प्रधान महेंद्र सिंह,पूर्व बीडीसी सदस्य बीरेंद्र कुमार शुक्ला, दिनेश शुक्ला, सुधीर वर्मा,पूर्व प्रधन विजय तिवारी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
