चालक को बांधकर ई रिक्शा लूटा
Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी में एक गांव के लिए ई-रिक्शा बुक कराने वाले बदमाशों ने चालक को बांधकर खेत में डाल दिया और ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।...

मोहम्मदी। मोहम्मदी से एक गांव के लिए ई रिक्शा बुक कराकर निकले बदमाशों ने रिक्शा चालक को बांधकर डाल दिया। इसके बाद ई रिक्शा लूटकर बदमाश चले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छिनैती का केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित शिवम कुशवाहा ने बताया कि बुधवार सुबह 6:30 बजे करीब दो अज्ञात लोगों ने गांव बौधनिया चलने के लिए रिक्शा बुक करा कर निकाल लिए। रास्ते में पहुंचते ही यूडीसीए के आगे एक बाइक पर दो सवार आकर अचानक रुके और चारों ने मिलकर गमछे से हाथ बांधकर खेत में डाल दिया और मोबाइल, ई रिक्शा लेकर चले गये। आवाज देने पर राहगीरों द्वारा बंधक मुक्त करने पर पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया है। सीओ अरुण कुमार सिंह के अनुसार बॉर्डर की नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की गई है। खुलासा को लेकर कई टीम में लगाई गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।