Rising Burglary Terror in Mahwavganj Police Inaction Fuels Fear घर में घुसकर चोरों ने ने उड़ाए लाखों के जेवर व नगदी, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRising Burglary Terror in Mahwavganj Police Inaction Fuels Fear

घर में घुसकर चोरों ने ने उड़ाए लाखों के जेवर व नगदी

Lakhimpur-khiri News - महवागंज के कोतवाली सदर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बनवारीपुर गांव में चोरों ने एक घर में लाखों रुपये की नकदी और कीमती जेवर चुरा लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 26 Aug 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर चोरों ने ने उड़ाए लाखों के जेवर व नगदी

महेवागंज, संवाददाता। कोतवाली सदर की महेवागंज चौकी क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लेकिन पुलिस की सुस्त रवैये से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है। इलाके के बनवारीपुर गांव में सोमवार की रात कुछ अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों की नगदी समेत करीब 15 लाख के कीमती जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सदर के गांव बनवारीपुर निवासी अब्दुल सलाम सोमवार की रात अपने परिवार सहित टीन शेड में सो रहे थे।

कुछ बच्चे घर के कमरे में सो रहे थे। एक पत्नी मायके गयी थी। तभी कुछ अज्ञात चोर घर के पीछे लगे पेड़ पर चढ़कर घर में दाखिल हो गए और दो कमरों का ताला तोड़ दिया। कमरे के अन्दर से ही बनाई गई गुप्त तिजोरी का ताला तोड़कर उसमे दाखिल हो गए। करीब एक लाख रुपये की नगदी व करीब 9 लाख रुपये से ज्यादा के जेवर व 12000 रुपये नगद चोरी कर ले गये। छत से उतर कर भाग गए। पीड़ित सुबह जब सोकर उठे तो अंदर से दरवाजा बंद देख किसी तरह दरवाजा खोला और घर के अंदर सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और फिंगर प्रिंट आदि लेकर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार की रात भी इलाके के ओदरहना व कोपा गांव में भी चोरों ने पांच घरों से नगदी समेत लाखों का माल चोरी कर लिया था। जिसका खुलासा अभी तक पुलिस नही कर पाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।