ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसंगोष्ठी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का दिलाया संकल्प

संगोष्ठी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का दिलाया संकल्प

एसएमसी अध्यक्षों, सचिवों एवं ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया। इसका उद्घाटन विधायक अरविन्द गिरि ...

संगोष्ठी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का दिलाया संकल्प
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 27 Dec 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

गोला गोकर्णनाथ खीरी।

एसएमसी अध्यक्षों, सचिवों एवं ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया। इसका उद्घाटन विधायक अरविन्द गिरि ने मां सरस्वती की पूजा-वंदना करके किया।

संगोष्ठी में एसडीएम अवनाश चंद मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा विधानसभा प्रभारी अवधेश मिश्रा, रामगुलाम पाण्डेय, समस्त एआरपी कुम्भी, समस्त पदाधिकारी गण प्राथमिक शिक्षक संघ और जूनियर संघ एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये जनप्रतिनिधि प्रधान, विद्यालयों से आये एसएमसी अध्यक्ष, और समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विधायक अरविंद गिरि ने ग्राम प्रधानों का आह्वान किया गया कि आपरेशन कायाकल्प के समस्त 19 पैरामीटर से अपने ग्राम के विद्यालयों को सुसज्जित करें। अध्यापकों से आश्वासन लिया कि जैसे आप योग्यता में हैं, वैसी ही योग्यता आपके पढ़ाये छात्रों मे भी होनी चाहिए। अभिभावकों से अपील की कि नियमित रूप से अपने बच्चों को विद्यालय भेंजे तथा यूनीफार्म और स्वेटर, जूता-मोजे में ही छात्र पढ़ने आये। एसडीएम अविनाश चंद्र मौर्य और खण्ड विकास अधिकारी द्वारा भी विद्यालय में आने वाली समस्याओं के तत्काल निराकरण कराने की बात की गयी। जिससे अध्यापक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सके। खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेश राय द्वारा आये हुए समस्त अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें