चोरी का खुलासा न होने से वैश्य समाज में रोष, दिया ज्ञापन
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्ण नाथ के मोहल्ला कुम्हारन टोला में डेढ़ माह पहले हुई 30 लाख रुपये की चोरी का मामला अब तक अनसुलझा है। इससे स्थानीय लोग भयभीत हैं और वैश्य समाज आक्रोशित है। एसडीएम को ज्ञापन देकर एक सप्ताह में...

गोला गोकर्ण नाथ। मोहल्ला कुम्हारन टोला में डेढ़ माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा न होने से लोग भयभीत हैं और वैश्य समाज आक्रोशित हो गया है। एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि एक सप्ताह में खुलासा न किया तो आंदोलन किया जाएगा। मोहल्ला कुम्हारन टोला निवासी अशोक गुप्ता के घर 8 नबंवर को लगभग 30 लाख रुपये की चोरी हुई थी। जिसका पुलिस डेढ़ माह भी खुलासा नहीं कर पाई जिससे नाराज श्री हरिद्वारी वैश्य समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम विनोद गुप्ता को दिए गए ज्ञापन दिया। कहा गया कि यदि पुलिस द्वारा एक सप्ताह के अंदर घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो संपूर्ण वैश्य समाज पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होगा। पदाधिकारियों का कहना है कि कोतवाल चंद्रशेखर सिंह इतनी बड़ी चोरी होने के बावजूद भी खुलासा नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, वेदप्रकाश गुप्ता, शरद गुप्ता सोनू गुड़ वाले, शिवगोपाल गुप्ता , सुमित शाह, सर्वेश गुप्ता, संजीव गुप्ता,राजकुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता, सेवकराम गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, प्रवीण गुप्ता,रजनीश कुमार गुप्ता, आदित्य गुप्ता सहित तमाम लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।