Regional Hockey Tournament Bijnor Team Triumphs Amidst Weather Challenges बिजनौर, रामपुर हॉस्टल और गोंडा की टीम ने मारी बाजी, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRegional Hockey Tournament Bijnor Team Triumphs Amidst Weather Challenges

बिजनौर, रामपुर हॉस्टल और गोंडा की टीम ने मारी बाजी

Lakhimpur-khiri News - कृषक समाज इंटर कॉलेज में चल रहे प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट के चौथे दिन चार मैच खेले गए। पहले मैच में बिजनौर टीम ने 6-2 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में रामपुर हॉस्टल ने 1-0 से जीत हासिल की। तीसरे मैच में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 29 Dec 2024 02:04 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर, रामपुर हॉस्टल और गोंडा की टीम ने मारी बाजी

कृषक समाज इंटर कॉलेज में चल रहे प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट के चौथे दिन चार मैच खेले जाने थे, पर मौसम खराब होने से चौथा मैच स्थगित करना पड़ा। मुख्य अतिथि शाह आलम एवं परगट सिंह, रवि प्रकाश वर्मा, कालेज प्रधानाचार्य एपी सरोज, संयोजन मंत्री श्याम मूर्ति शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराई। क्वार्टर फाइनल का मैच प्रथम मैच आकांक्षा सोनी हॉकी अकादमी बिजनौर और चौधरी चरण सिंह हॉकी स्टेडियम मुजफ्फरनगर के मध्य हुआ। मैच के 7 वें मिनट में बिजनौर टीम के खिलाड़ी हरमन ने फील्ड गोल किया।14 वें मिनट में बिजनौर टीम के खिलाड़ी विजय ने फील्ड गोल किया। 34 वें मिनट में मुजफ्फरनगर टीम के खिलाड़ी कुश नें पेनल्टी कॉर्नर में गोल किया। 35 वें मिनट में बिजनौर टीम के खिलाड़ी विजय ने फील्ड गोल किया। 40 वें मिनट में बिजनौर टीम के खिलाड़ी हरमन ने फील्ड गोल किया। 43 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर द्वारा मुजफ्फरनगर टीम के खिलाड़ी अभिनंदन ने फील्ड गोल किया। 55 वें मिनट में बिजनौर टीम के खिलाड़ी वीरेंद्र ने फील्ड गोल किया। 59 वें मिनट में बिजनौर टीम के ही खिलाड़ी हरमन ने फील्ड गोल किया। बिजनौर टीम 6-2 से विजय रही। अंपायर सुशील और अमित गुप्ता रहे। हरमन बिजनौर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच महात्मा गांधी हॉकी क्लब बाराबंकी और रामपुर हॉस्टल रामपुर के मध्य हुआ। मैच के 48 वें मिनट में रामपुर टीम के खिलाड़ी शोभित द्वारा पेनल्टी कार्नर से गोल किया। रामपुर हॉस्टल रामपुर की टीम 1-0 से मैच जीत लिया। तीसरा मैच कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला और मन्ना स्पोर्टिंग क्लब गोंडा के मध्य हुआ। मैच के 6 वें मिनट में गोंडा टीम के खिलाड़ी अनीश ने फील्ड गोल किया। 24 वें मिनट में गोला टीम के खिलाड़ी रिशु ने फील्ड गोल किया। 30 वें मिनट में गोंडा टीम के खिलाड़ी ऋषभ साहू ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल किया। इस प्रकार गोंडा 2-1 से विजय रही। चौथा मैच पुंडिला पंडीला हॉकी अकादमी प्रयागराज और ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के बीच शुरू हुआ तो मौसम के बिगड़े मिजाज ने बाधा डाल दी। बारिश के कारण मैच स्थगित कर दिया गया। यह मैच पुनः आज 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। मुख्य अतिथि शाह आलम द्वारा विद्यालय संयोजन मंत्री श्याम मूर्ति शुक्ला को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।