ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरी कन्या इंटर कालेज में इंटर टॉपर को मिला गोल्ड मेडल

कन्या इंटर कालेज में इंटर टॉपर को मिला गोल्ड मेडल

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। रानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कालेज में छात्र अलंकरण समारोह आयोजित कर हाईस्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को सृजन हास्पिटल की तरफ से गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। साथ ही अन्य...

 कन्या इंटर कालेज में इंटर टॉपर को मिला गोल्ड मेडल
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 18 May 2018 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

रानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कालेज में छात्र अलंकरण समारोह आयोजित कर हाईस्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को सृजन हास्पिटल की तरफ से गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। साथ ही अन्य मेधावियों को 11 हजार रुपए की नगद धनराशि दी गई।

क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव में रानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कालेज गांव में छात्र अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष के पति नरेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि लखीमपुर नपाप अध्यक्ष निरूपमा मौनी, डायट प्राचार्य ओपी गुप्ता, बीएसए बुद्धिप्रिय सिंह, लखीमपुर नपाप ईओ अखिलेश त्रिपाठी, सृजन फाउंडेशन की प्रबंधक डॉ. गरिमा और डॉ. अखिलेश ने दीप जलाकर की। उसके बाद कक्षा 10 के टॉपर शोभित कुमार को सृजन फाउंडेशन की तरफ से डॉ. गरिमा अखिलेश ने गोल्ड मेडल प्रदान किया और अन्य मेधावियों को 11 हजार रुपए की नगद धनराशि दी। गोल्ड मेडल का यह पुरस्कार हर वर्ष सृजन हास्पिटल द्वारा रानी लक्ष्मी बाई इंटर कालेज में टॉपर को दिया जाता है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं में निखार आ सके

। डॉ. अखिलेश वर्मा ने कहा कि विद्यालय प्रतिभाओं की खोज करने का कार्य करता है। प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती। बस उसे समझने की जरूरत होती है। बाक्सइनका हुआ सम्मान=कक्षा 10 के शोभित कुमार, सत्यम वर्मा, सुमनदीप कौर, आयुष कुमार, प्रसून बाजपेई, आशी सिंह, अविनाश कुमार, अभिषेक वर्मा, प्रभाकर गौतम, अनुराग कुमार। कक्षा 11 कृषि के मोहित सिंह, रीतम कुमार, सत्येन्द्र कुमार। कक्षा 12 कृषि के अखिलेश सिंह, सचिन कुमार, शोभित। कक्षा 12 साहित्य की आकांक्षा सिंह, रिंकी देवी, लवली वर्मा। कक्षा 12 विज्ञान नैन्सी वर्मा, प्रभाकर बाजपेई और शिवानी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें