ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीराजापुर चौराहे से होगा रूट डायवर्जन, पुलिस पीएसी और एसएसबी की निगरानी में होगी मतगणना

राजापुर चौराहे से होगा रूट डायवर्जन, पुलिस पीएसी और एसएसबी की निगरानी में होगी मतगणना

पुलिस पीएसी और एसएसबी की निगरानी में गुरुवार को मतगणना होगी। सुरक्षा में पूरे जिले का फोर्स लगाया गया है। पुलिस फोर्स तीन शिफ्ट में ड्यूटी...

पुलिस पीएसी और एसएसबी की निगरानी में गुरुवार को मतगणना होगी। सुरक्षा में पूरे जिले का फोर्स लगाया गया है। पुलिस फोर्स तीन शिफ्ट में ड्यूटी...
1/ 2पुलिस पीएसी और एसएसबी की निगरानी में गुरुवार को मतगणना होगी। सुरक्षा में पूरे जिले का फोर्स लगाया गया है। पुलिस फोर्स तीन शिफ्ट में ड्यूटी...
पुलिस पीएसी और एसएसबी की निगरानी में गुरुवार को मतगणना होगी। सुरक्षा में पूरे जिले का फोर्स लगाया गया है। पुलिस फोर्स तीन शिफ्ट में ड्यूटी...
2/ 2पुलिस पीएसी और एसएसबी की निगरानी में गुरुवार को मतगणना होगी। सुरक्षा में पूरे जिले का फोर्स लगाया गया है। पुलिस फोर्स तीन शिफ्ट में ड्यूटी...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 22 May 2019 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस पीएसी और एसएसबी की निगरानी में गुरुवार को मतगणना होगी। सुरक्षा में पूरे जिले का फोर्स लगाया गया है। पुलिस फोर्स तीन शिफ्ट में ड्यूटी करेगा। इससे पहले डीएम शैलेंद्र सिंह व एसपी पूनम ने फोर्स को निर्देश दिए।

एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मतगणना की सुरक्षा में दो एएसपी, सात सीओ, 23 थानेदार, 20 इंस्पेक्टर, 250 दरोगा, 350 होमगार्ड, 1300 सिपाही, एक कंपनी पीएसी और एक कंपनी एसएसबी को लगाया गया है। पूरा पुलिस फोर्स तीन शिफ्ट में ड्यूटी करेगा। पहली शिफ्ट सुबह छह बजे से शुरू होगी, जो दोपहर तीन बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक चलेगी। तीसरी शिफ्ट नौ बजे से मतगणना खत्म होने तक रहेगी।

आज मत जाना राजापुर रोड

मतगणना के दिन राजापुर मंडी को जाने वाला रोड पूरी तरीके से ब्लॉक कर दिया जाएगा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बहाल रखने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। रूटडायवर्जन सुबह छह बजे से लागू होगा और मतगणना समाप्त होने तक जारी रहेगा। खीरी टाउन की तरफ से आने वाले वाहनों को राजापुर चौराहे पर रोक लिया जाएगा। वह नौरंगाबाद और एलआरपी होकर शहर में आएंगे। शहर से राजापुर की तरफ जाने वाले वाहनों को डॉन बॉस्को स्कूल नहरिया के पास रोक लिया जाएगा और उनको नहर पटरी पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। शहर से राजापुर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को सौजन्य तिराहे पर रोक लिया जाएगा। उनको नौरंगाबाद की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। सीतापुर और गोला जाने वाली बसों को ओवरब्रिज से जाना होगा।

गेट नंबर एक और दो से होगी अंदर इंट्री

मतगणना के दिन राजापुर मंडी में सिर्फ गेट नंबर एक और दो से इंट्री होगी। प्रत्याशी, एजेंट और पत्रकारों को गेट नंबर दो से मय वाहन इंट्री दी जाएगी। उच्चाधिकारी, राजपत्रित अधिकारी, मतगणना कर्मचारी, पुलिस बल को गेट नंबर एक से मय वाहन इंट्री दी जाएगी।

पण्डाल के अंदर नहीं ले जाने दिए जाएंगे मोबाइल

एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। जो भी कर्मचारी ड्यूटी में लगाए गए हैं, उनके मोबाइल जमा करवा लिया जाएंगे। इसके अलावा जो भी एजेंट और प्रत्याशी हैं, उनको भी अपने मोबाइल पंडाल के बाहर जमा करने होंगे। इसके अलावा जो भी पत्रकार हैं, उनको राजापुर मंडी के कैंपस में तो मोबाइल ले जाने की अनुमति दी गई है, लेकिन अगर वह मतगणना स्थल पर जाते हैं तो उनको भी मोबाइल बाहर छोड़ना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें