ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीतो क्रॉसिंग पर रेलवे ने इसलिए उठाई दीवार

तो क्रॉसिंग पर रेलवे ने इसलिए उठाई दीवार

शहर के ओवरिब्रज के नीचे रेलवे लाइन को दीवार उठाकर रेलवे ने बंद कर दिया है।

तो क्रॉसिंग पर रेलवे ने इसलिए उठाई दीवार
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 04 Jun 2019 01:27 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के ओवरिब्रज के नीचे रेलवे लाइन को दीवार उठाकर रेलवे ने बंद कर दिया है। इससे यहां से अब पैदल निकलने वालों का रास्ता भी बंद हो गया है। ओवरब्रिज के नीचे दुकानें चलाने वाले दुकानदार और पास के मोहल्ले के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यहां पैदल निकलने भर का रास्ता छोड़ना चाहिए था, जिससे लोग आसानी से निकल सकते। अब लोगों को ओवरब्रिज की सीढ़ियां चढ़कर निकलना पड़ेगा।

ओवरिब्रज के नीचे से राजगढ़, रामनगर, बड़खेरवा सहित सीतापुर की ओर से आने वाले लोग पैदल रेलवे लाइन पार करके शहर में आ जाते थे। सोमवार को रेलवे ने यहां दीवार खड़ी कर दी। इससे रास्ता बंद हो गया। अब यहां दीवार बन जाने से लोगों को ओवरब्रिज पर चढ़कर निकलना पड़ेगा। पास के मोहल्ले और ओवरब्रिज के नीचे के दुकानदारों ने इस पर रोष जताते हुए यहां से पैदल निकलने का रास्ता देने की मांग की है। बताया जाता है कि ट्रेनें चलने के दौरान कोई हादसा न हो इसलिए रेलवे ने यहां रास्ता बंद किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें