Railway GM Inspection Lakhimpur Stations Prepared for Upcoming Visit 28 को रेलवे महाप्रबंधक का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRailway GM Inspection Lakhimpur Stations Prepared for Upcoming Visit

28 को रेलवे महाप्रबंधक का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में 28 दिसंबर को रेलवे महाप्रबंधक सौम्या माथुर का विंडो निरीक्षण होगा। काठगोदाम से गोरखपुर के लिए जाने के दौरान स्टेशनों की रंगाई-पुताई और सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है। सभी 18 विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 26 Dec 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on
28 को रेलवे महाप्रबंधक का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

लखीमपुर। 28 दिसंबर को रेलवे की महाप्रबंधक का विंडो निरीक्षण ट्रेलिंग निरीक्षण होगा। इसको लेकर लखीमपुर, गोला, मैलानी सहित तमाम स्टेशनों पर रंगाई पुताई के साथ साफ सफाई और ट्रैक को दुरुस्त करने का काम जोरों पर है। निरीक्षण के दौरान काठगोदाम से चलकर रेल महाप्रबंधक गोरखपुर के लिए जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर सुबह छह बजे काठगोदाम से चलेंगी। इनको शाम चार बजे गोरखपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। इसको लेकर रेलवे के सभी 18 विभागों ने सभी स्टेशनों पर अपनी अपनी तैयारी करने में जुटे हैं। स्टेशनों पर रंगरोगन के साथ सीटों की पुताई नंबर डालने और रेलप्रखंड को चूना और अन्य संकेतको को निर्धारित रंग में रंगा गया है। सौम्या माथुर मैलानी-बुढ़वल रेलप्रखंड का विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण करेंगी। इस दौरान पीलीभीत और मैलानी में क्रासन रहेगा। तमाम यात्री संचालित हो रही ट्रेन सुविधा में बढ़ोत्तरी कराने दिल्ली तक सीधी ट्रेन दिलाने के साथ गोला की अलीगंज रोड क्रासिंग और लखीमपुर में कृष्णा टाकीज रेलवे क्रासिंग पर पुल बनवाने की मांग करने की तैयारी में थे। इसके साथ गोला में भवानीगंज गांव से रेलवे ट्रैक पार करने को रास्ता दिलाने की मांग रखने की तैयारी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।