ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसीआरपीएफ के काफिले पर हमले को लेकर फूटा गुस्सा

सीआरपीएफ के काफिले पर हमले को लेकर फूटा गुस्सा

बार संघ मोहम्मदी के अधिवक्ताओं ने सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला...

सीआरपीएफ के काफिले पर हमले को लेकर फूटा गुस्सा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 15 Feb 2019 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

बार संघ मोहम्मदी के अधिवक्ताओं ने सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सैनिकों पर हुए आत्मघाती हमले में शहीद होने वाले सैनिकों में सर्वाधिक जवान यूपी के हैं, जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी। अधिवकताअें ने बार संघ कार्यालय में शहीदों को नमन करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इसके बाद रामलीला गेट पर पहुंचकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका।इस मौके पर रमाकांत द्वेदी, राजीव बाजपेई, मानस त्रिवेदी, हासिम, अमित तिवारी, खालिद, तौसीफ, गुच्छन, रामजी पांडे, हसन नकवी, श्याम सिंह, रामकैलाश यादव, आलोक सिंह, दिलीप शुक्ला, अश्वनी शुक्ला सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें