धूमधाम के साथ मनाया गया स्कूल का वार्षिकोत्सव
Lakhimpur-khiri News - सम्पूर्णानगर में पीटीएल क्राइस्ट एकेडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नाटक, देशभक्ति गीतों पर नृत्य और पंजाबी भांगड़ा शामिल थे। क्रिसमस...

सम्पूर्णानगर। पीटीएल क्राइस्ट एकेडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के साथ स्कूली बच्चों ने की। इसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया व देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया स्कूल छात्राओं द्वारा पंजाबी भांगड़ा भी पेश किया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा क्रिसमस पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों द्वारा सेंटा क्लॉज का रूप धारण कर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा अन्य तमाम कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सिसिली थॉमस मैनेजर थॉमस सामुअल शिक्षक घनश्याम सिंह, गणेश कुमार ,पूजा, दीपांजलि ,निधि, नम्रता ,मोनिका ,महिमा मैडम सहित स्कूल का समस्त स्टाफ व सैकड़ो की तादाद में बच्चे मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।