Protests Continue for Broad Gauge Rail Line from Mailani to Palia Nanpara बड़ी लाइन की मांग को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsProtests Continue for Broad Gauge Rail Line from Mailani to Palia Nanpara

बड़ी लाइन की मांग को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन

Lakhimpur-khiri News - मैलानी से पलिया नानपारा के बीच ब्रॉडगेज रेल लाइन की मांग को लेकर तीसरे दिन भी अनशन जारी रहा। धरना प्रदर्शन में लोगों ने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की और मीटरगेज ट्रेनों का संचालन जारी रखने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 8 Oct 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
बड़ी लाइन की मांग को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन

मैलानी से पलिया नानपारा के बीच बड़ी रेल लाइन की मांग को लेकर बुधवार को तीसरे दिन भी रेलवे परिसर में क्रमिक अनशन जारी रहा। बुधवार को भी लोगों ने धरने पर बैठकर अपना आक्रोश जताया। साथ ही ब्राॅडगेज लाइन पलिया होते हुए नानपारा बहराइच तक किए जाने की मांग की। रेल बचाओ पलिया बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में रेललाइन बचाने को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है। इसी में विभिन्न संगठनों ने छह अक्टूबर से क्रमिक धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद धरना प्रदर्शन शुरू भी किया गया था। बुधवार को भी कई लोगों ने धरने पर बैठकर ब्राॅडगेज रेललाइन पलिया से चलाए जाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे।

लोगों ने मांग उठाई कि जब तक ब्राॅडगेज नहीं होता है तब तक मीटरगेज की ट्रेनों का संचालन मैलानी से पलिया होते हुए नानपारा तक किया जाए। तमाम लोगों ने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांगें पूरी न होने तक आंदोलन चलाने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।