बड़ी लाइन की मांग को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन
Lakhimpur-khiri News - मैलानी से पलिया नानपारा के बीच ब्रॉडगेज रेल लाइन की मांग को लेकर तीसरे दिन भी अनशन जारी रहा। धरना प्रदर्शन में लोगों ने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की और मीटरगेज ट्रेनों का संचालन जारी रखने की मांग की।...

मैलानी से पलिया नानपारा के बीच बड़ी रेल लाइन की मांग को लेकर बुधवार को तीसरे दिन भी रेलवे परिसर में क्रमिक अनशन जारी रहा। बुधवार को भी लोगों ने धरने पर बैठकर अपना आक्रोश जताया। साथ ही ब्राॅडगेज लाइन पलिया होते हुए नानपारा बहराइच तक किए जाने की मांग की। रेल बचाओ पलिया बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में रेललाइन बचाने को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है। इसी में विभिन्न संगठनों ने छह अक्टूबर से क्रमिक धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद धरना प्रदर्शन शुरू भी किया गया था। बुधवार को भी कई लोगों ने धरने पर बैठकर ब्राॅडगेज रेललाइन पलिया से चलाए जाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे।
लोगों ने मांग उठाई कि जब तक ब्राॅडगेज नहीं होता है तब तक मीटरगेज की ट्रेनों का संचालन मैलानी से पलिया होते हुए नानपारा तक किया जाए। तमाम लोगों ने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांगें पूरी न होने तक आंदोलन चलाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




