अनियंत्रित होकर बस तालाब में घुसी, बड़ा हादसा टला
Lakhimpur-khiri News - शुक्रवार सुबह करीब छह बजे एक निजी बस ढखेरवा-सिसैया हाइवे से अनियंत्रित होकर समदा तालाब में गिर गई। गनीमत रही कि बस में कोई सवारी नहीं थी, केवल तीन स्टाफ सदस्य मौजूद थे जो सुरक्षित बाहर निकल आए। पुलिस...

शुक्रवार सुबह करीब छह बजे ढखेरवा-सिसैया हाइवे से गुजर रही निजी बस अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गई। गनीमत रही कि बस में सवारियां नहीं थी, स्टाफ के तीन लोग सवार थे जो सकुशल निकल आए। धौरहरा के पड़ोस स्थित समदा तालाब में राना बस सर्विस लखीमपुर की बस शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे स्टेयरिंग जाम होने से तालाब में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में ड्राइवर कन्डेक्टर व हेल्पर ही मौजूद थे। इस मामले में पुलिस ने बस को तालाब से बाहर निकालने में जुट गए। कस्बा चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के वक्त बस में स्टाफ के तीन लोग सवार थे जो कि सकुशल हैं बस को निकालने के प्रयास जारी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




