Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPrivate Bus Accident Claims One Life and Injures Two in Nighasan
हादसे में बाइक सवार की मौत के बाद हंगामा, शव वाहन घेरा

हादसे में बाइक सवार की मौत के बाद हंगामा, शव वाहन घेरा

संक्षेप: Lakhimpur-khiri News - मंगलवार को निघासन-सिंगाही स्टेट हाईवे पर एक प्राइवेट बस ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा किया।...

Wed, 23 July 2025 12:05 AMNewswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरी
share Share
Follow Us on

पटवारी स्टेट हाईवे स्थित निघासन-सिंगाही पर मंगलवार को प्राइवेट बस ने दो बाइक को टक्कर मार दी। बस की टक्कर के बाद दोनों बाइक आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएससी निघासन में पुलिस और मृतक के परिवार वालों में कहासुनी हो गई। जमकर हंगामा हुआ। प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद विवाद शांत हुआ। थाना निघासन क्षेत्र के मंशापुरवा निवासी सचिन बाइक से सिंगाही थाना क्षेत्र के सहिंजना गांव जा रहा था। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे घोसियाना के पास निघासन की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने सचिन की बाइक के साथ सिंगाही की ओर से आ रही दूसरी बाइक को भी टक्कर मार दी।

हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को आनन-फानन में निघासन सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। दूसरी बाइक पर सवार हरद्वाही निवासी धर्मेंद्र (17 वर्ष) व निबौरिया के 20 वर्षीय रिंकू की हालत गंभीर होने पर लखीमपुर रेफर कर दिया गया है। सचिन की मां सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। सचिन के नाराज परिजन बस सहित चालक को कब्जे में लेने के बाद ही पंचनामा करने की जिद कर रहे थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन पंचनामे के लिए माने। थाना सिंगाही अध्यक्ष एसओ अजीत कुमार ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही बस को बरामद कर चालक को पकड़ लिया जाएगा। परिजन पुलिस को शव को कब्जे में लेने नहीं दे रहे थे। परिजनों ने जमकर हंगामा किया।