ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीबंदियों ने कबूला अपना जुर्म, 21 मुकदमों का निस्तारण

बंदियों ने कबूला अपना जुर्म, 21 मुकदमों का निस्तारण

जिला जेल में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ने बंदियों को कड़ी हिदायत देते हुए उनके 21 मुकदमों का निस्तारण...

बंदियों ने कबूला अपना जुर्म, 21 मुकदमों का निस्तारण
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 28 May 2022 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला जेल में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ने बंदियों को कड़ी हिदायत देते हुए उनके 21 मुकदमों का निस्तारण किया। पैरवी न होने के कारण यह मुकदमे पिछले काफी समय से लंबित चल रहे थे।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला जेल में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम में उन बंदियों के मुकदमों का निस्तारण किया, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। भविष्य में दोबारा अपराध न करने की चेतावनी देते हुए उनके मुकदमों का निस्तारण किया। इसमें उन बंदियों को राहत मिली है। जो पैसों की दिक्कत से अपनी पैरवी नहीं कर पा रहे थे। ऐसे बंदियों को जेल के नामित वकील का सहयोग भी मिलता है। इस कार्रवाई से जेल में बढ़ रही बंदियों की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस मौके पर जेल अधीक्षक पीपी सिंह, जेलर पंकज सिंह समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें