ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीप्रधानाचार्यों ने किया डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन

प्रधानाचार्यों ने किया डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन

विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य परिषद ने सोमवार को डीआईओएस कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानाचार्यों ने डीआईओएस को ज्ञापन...

प्रधानाचार्यों ने किया डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 15 Oct 2018 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य परिषद ने सोमवार को डीआईओएस कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानाचार्यों ने डीआईओएस को ज्ञापन दिया। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याएं का निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा। डीआईओएस को दिए ज्ञापन में प्रधानाचार्यों ने बताया कि अद्यतन कार्यरत प्रधानाचार्यों की सेवाएं विनियमित की जाएं। सीसी कैमरे और वायस रिकार्डर लगवाने के लिए धन की व्यवस्था की जाए। लिपिकों की नियुक्तियां प्रबंध समिति और प्रधानाचार्यों के द्वारा कराई जाए। प्रधानाचार्यों ने इसके अलावा 16 सूत्री ज्ञापन डीआईओएस को दिया।

डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों के धरना स्थल पर आकर ज्ञापन लिया। उन्होंने कहा प्रधानाचार्यों की समस्याएं उनके स्तर की नहीं हैं फिर भी वे अपनी तरफ से प्रयास करेंगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में संगठन के संरक्षक नारायन सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष अनुज कुमार वर्मा,जिलामंत्री ईशविंदर सिंह अजमानी, जनता इंटर कालेज लगुचा के प्रधानाचार्य कृष्णचंद्र मिश्रा और हरिप्रकाश श्रीवास्तव सहित तमाम प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें