लगातार अनुपस्थित प्रधानाध्यापक निलंबित
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के मितौली ब्लाक के संविलियन स्कूल बहेरा के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार को 4 दिसंबर से बिना सूचना अनुपस्थित रहने और अन्य अनियमितताओं के कारण निलंबित कर दिया गया है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने...

लखीमपुर। मितौली ब्लाक के संविलियन स्कूल बहेरा के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार को बीईओ मुख्यालय की जांच आख्या के आधार पर निलंबित कर दिया गया है। चार दिसंबर से बिना किसी सूचना के अनुपस्थिति मिले। इसके अलावा अन्य अनियमितताएं भी निरीक्षण में मिलीं। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ने 10 दिसंबर को दोपहर एक बजे संविलियन स्कूल बहेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार चार दिसंबर से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। बच्चों के उपस्थिति काफी कम मिली। विद्यालय में अध्यापक बोर्ड नहीं बना है। टोल फ्री नंबर नहीं लिखे मिले। एमडीएम मीनू पहले लिखा था वह मिटा मिला। टीएलएम कॉर्नर की जानकारी नहीं मिली। एमडीएम में दूध का वितरण नहीं किया जा रहा है। विद्यालय परिसर गंदा मिला। रंगाई पुताई नहीं कराई गई। बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की जांच आख्या पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विस्तृत जांच खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदी को सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।