जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का किया गया शुभारंभ
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक...

मितौली, संवाददाता। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए गर्भनिरोधक सामग्री वितरित की गई।
सीएचसी अधीक्षक डॉ देवेंद्र कुमार सिंह ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ किया।उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए सबसे अच्छा और स्थाई उपाय पुरुष व महिला नसबंदी है। इस दौरान लाभार्थियों को परिवार नियोजन संबंधित सामग्री कंडोम, माला एन, गर्भनिरोधक गोली, इमरजेंसी पिल्स, तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन, अंतरा आदि वितरित की गई। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद तैय्यब सिद्दीकी ने बताया कि यह कार्यक्रम 11 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें परिवार नियोजन से संबंधित समस्त सेवाएं प्रदान की जाएगी। सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सीएचओ, एएनएम और आशा लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें उनकी पसंद की परिवार नियोजन सामग्री लब्ध कराएगी। इस कड़ी में शनिवार को महिला व पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर डॉ. पुरुषोत्तम वर्मा, डॉ. रेनू बैसवार, डॉ. केके भार्गव, डॉ. राजेश भार्गव, बीसीपीएम रोहित पाल, एलएचवी फूलमती मिश्रा, जय देवी सक्सेना आदि अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
