ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीमेले को लेकर पुलिस ने की ग्रामीणों के साथ बैठक

मेले को लेकर पुलिस ने की ग्रामीणों के साथ बैठक

हर साल की तरह इस बार भी थारु क्षेत्र के गांव बेलापरसुआ में गढ़ी बाबा के स्थान पर मेले का आयोजन किया जा रहा...

मेले को लेकर पुलिस ने की ग्रामीणों के साथ बैठक
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 11 May 2019 10:17 PM
ऐप पर पढ़ें

हर साल की तरह इस बार भी थारु क्षेत्र के गांव बेलापरसुआ में गढ़ी बाबा के स्थान पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में किसी प्रकार कोई अराजक तत्व खलन न डाल सके इसको लेकर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए मेला स्थल का मुआयना किया। थारु गांव बेलापरसुआ में पांच दिवसीय गढ़ी बाबा मेला का आयोजन किया जाता है। मेले में भारी संख्या में थारु क्षेत्र के अलावा नेपाली नागरिक भी पहुंचते हैं। मेले को लेकर शनिवार को कोतवाल विद्यासागर ने प्रधान व ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने मेले में होने वाली भीड़ व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारियां हासिल की। इस दौरान ग्रामीणों ने मेले में मनचलों पर लगाम लगाने की बात कही जिस पर कोतवाल ने उन्हें पूरी सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन देते हुए पर्याप्त पुलिस के अलावा सादे कपड़ों में पुलिस बल लगाकर मनचलो एवं अराजक तत्वो पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें