गोला में रिपोर्ट दर्ज कराने को भटक रहे फरियादी
Lakhimpur-khiri News - गोला कोतवाली में पुलिस ने दो मामलों में उचित कार्रवाई नहीं की। वकील दिनेश चन्द्र राठौर ने शिकायत की कि उसके बेटे को दबंगों ने पीटा और पैसे छीन लिए। दूसरी घटना में अवतार सिंह ने बताया कि उसके खेत में...

गोला कोतवाली में समुचित कार्रवाई के बजाए पुलिस मामले को टरका रही है, जिससे फरियादी परेशान हैं। मोहल्ला सर्वोदय नगर गोला देहात निवासी वकील दिनेश चन्द्र राठौर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 23 दिसंबर की शाम करीब 6.30 बजे उसका 16 वर्षीय पुत्र आयुष राठौर अपने दोस्त निखिल उर्फ देवो पुत्र धर्मेन्द्र कुमार के साथ स्कूटी से सामान लेने के लिए विकास चौराहे पर गया था। कुछ देर बाद वापस आ रहा था। उसी समय रास्ते में गंदा नाला के समीप दबंग खड़े थे, तभी उसके पुत्र का पैर धोखे से एक के लग गया। इसके बाद उक्त विपक्षी बाइक से पीछा करते हुए उसके पुत्र के पीछ आए और एक मेडिकल स्टोर के पास रोककर उसकी लात घूंसों से जमकर पिटाई की और सिर के बल उठाकर पटक दिया। आरोप है कि इस दौरान उसके पुत्र से दो हजार रुपये भी छीन लिए। धमकी दी कि यदि उसने कहीं कोई शिकायत की तो जान से मार देंगे। पीडित पिता ने मांग की है कि उक्त विपक्षियों के विरुद्व कडी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कर उसके दो हजार रुपये वापस दिलाए जाए, पर पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। उधर दूसरे मामले में ग्राम पचतौर निवासी अवतार सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका खेत में 24 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे उसके खेत में खडे गन्ने की फसल में किसी ने आग लगा दी। सूचना मिलने पर वह खेत पर पहुंचा। आग बुझाने की कोशिश की तब तक उसका 0.500 हेक्टेयर गन्ना जल गया। अब वह पुलिस वेरिफिकेशन के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।