ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीचुनाव के लिए पूर्वांचल भेजी गई पुलिस फोर्स

चुनाव के लिए पूर्वांचल भेजी गई पुलिस फोर्स

प्रदेश के जिला बस्ती, गोरखपुर, सुल्तानपुर और देवरिया में चुनाव कराने के लिए जिले से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी बुधवार को पुलिस लाइन से बसों से रवाना...

चुनाव के लिए पूर्वांचल भेजी गई पुलिस फोर्स
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 08 May 2019 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के जिला बस्ती, गोरखपुर, सुल्तानपुर और देवरिया में चुनाव कराने के लिए जिले से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी बुधवार को पुलिस लाइन से बसों से रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व एएसपी घनश्याम चौरसिया ने सभी पुलिस कर्मियों को संबोधित किया और निष्पक्ष चुनाव कराने के आवश्यक निर्देश दिए। पांचवे चरण में प्रदेश के बस्ती, सुल्तानपुर, गोरखपुर और देवरिया जिलों में चुनाव होने हैं। इन जिलों में चुनाव में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिले से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी बुधवार को पुलिस लाइन से रवाना हुए। एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया। कुल पुलिस कर्मी लगभग नौ सौ हैं। इसमें 50 सब इंस्पेक्टर, 150 हेड कांस्टेबिल और लगभग 700 कांस्टेबिल शामिल हैं। इन सभी को जाने से पूर्व पुलिस लाइन में किसी भी स्थिति में कैसे निपटेंगे इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एएसपी ने बताया कि इन पुलिस के जवानों के लिए आठ मेस अलग से भेजे गए हैं जिससे इन जवानों को खाने पीने आदि की किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए सारी सामग्री भी भेजी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें