81 ग्राम नशीले पाउडर के साथ एक गिरफ्तार
Lakhimpur-khiri News - महेशपुर में थाना हैदराबाद पुलिस ने उपेन्द्र सिंह उर्फ जीतू को 81 ग्राम नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार किया। चौकी इंचार्ज अजान जय प्रकाश यादव की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में युवक को...

महेशपुर। थाना हैदराबाद पुलिस ने एक युवक को 81 ग्राम नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। थाना प्रभारी शिवा जी दुबे ने बताया कि चौकी इंचार्ज अजान जय प्रकाश यादव अपनी पुलिस टीम के साथ कोटखेरवा गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि एक युवक को संदिग्ध हालत मे टहलते हुए देखा। उसको रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 81 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। उसने अपना नाम उपेन्द्र सिंह उर्फ जीतू निवासी ग्राम कपरहा थाना हैदराबाद बताया। पुलिस ने चालान करके जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये युवक के विरुद्ध सात गंभीर आपराधिक मुकदमे हैदराबाद मे दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।