बीमारी से परेशान लोग, अस्पताल में नहीं है डॉक्टर
एक तरफ पूरा देश कोरीना महामारी से जूझ रहा है। वही क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। लोगो को अस्पताल और डाक्टर न होने के कारण इलाज नही मिल...

अलीगंज खीरी।
एक तरफ पूरा देश कोरीना महामारी से जूझ रहा है। वही क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। लोगो को अस्पताल और डाक्टर न होने के कारण इलाज नही मिल पा रहा है। गोला तहसील क्षेत्र में एक ऐसा अस्पताल है, जिसमें 10 महीने से कोई चिकित्सक ही तैनात नहीं है।
गोला तहसील क्षेत्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद एक फार्मासिस्ट और दो संविदा एएनएम के सहारे सेवाएं दे रहा है। इस अस्पताल मे बिना महिला डाक्टर के ही केंद्र संचालित किया जा रहा है और कोई भी सफाई कर्मी तैनात नहीं है। बार्ड व्हाय भी तैनात नहीं है। ऐसी हालत मे ग्रामीण अंचल के लोगो की स्वस्थ सेवाओं का हाल बेहाल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सफाई व्यवस्था कैसी चल रही होगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। 10 महीने पूर्व इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे तैनात डाक्टर अभिषेक शुक्ल का तबादला हो गया था तब से महकमा इस केन्द्र मे किसी भी डाक्टर की तैनाती ही नही कर सका। परिणाम यह है कि इस केंद्र बिगत 10 महीनों से बिना डाक्टर के ही संचालित किया जा रहा है। अस्पताल मे तैनात फार्मासिस्ट अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि डाक्टर न होने के कारण अस्पताल में दो एएनएम बंदना और सारिका है। इनमे एक एएनएम खाली पड़े डाक्टर आवास में निवास कर रही है और दूसरी एएनएम भी वहीं परिसर मे एक अन्य आवास मे रह रही है। इस केन्द्र मे एक प्रसव केन्द्र स्वीकृति है, पर कोई महिला चिकित्सक तैनात न होने के कारण इस प्रसव केंद्र को दोनो एएनएम संविदा कर्मी ही संचालित कर रही है। कोरीना महामारी का दौर है खांसी ,सिरदर्द, सर्दी, जुखाम,बुखार के मरीज घर घर मे देखे जा रहे है।
