ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीचालान के बाद जुर्माना भरना भी है बड़ी समस्या

चालान के बाद जुर्माना भरना भी है बड़ी समस्या

नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद लोगों के लिए अब एक और बड़ी समस्या सामने आ गई है। यह समस्या है चालान भरने की। अभी तैयारियां आधी अधूरी ही दिख रही हैं। कहीं भी ऐसे इंतजाम नहीं किए गए हैं जहां पर लोग...

नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद लोगों के लिए अब एक और बड़ी समस्या सामने आ गई है। यह समस्या है चालान भरने की। अभी तैयारियां आधी अधूरी ही दिख रही हैं। कहीं भी ऐसे इंतजाम नहीं किए गए हैं जहां पर लोग...
1/ 2नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद लोगों के लिए अब एक और बड़ी समस्या सामने आ गई है। यह समस्या है चालान भरने की। अभी तैयारियां आधी अधूरी ही दिख रही हैं। कहीं भी ऐसे इंतजाम नहीं किए गए हैं जहां पर लोग...
नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद लोगों के लिए अब एक और बड़ी समस्या सामने आ गई है। यह समस्या है चालान भरने की। अभी तैयारियां आधी अधूरी ही दिख रही हैं। कहीं भी ऐसे इंतजाम नहीं किए गए हैं जहां पर लोग...
2/ 2नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद लोगों के लिए अब एक और बड़ी समस्या सामने आ गई है। यह समस्या है चालान भरने की। अभी तैयारियां आधी अधूरी ही दिख रही हैं। कहीं भी ऐसे इंतजाम नहीं किए गए हैं जहां पर लोग...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 16 Sep 2019 01:13 AM
ऐप पर पढ़ें

नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद लोगों के लिए अब एक और बड़ी समस्या सामने आ गई है। यह समस्या है चालान भरने की। अभी तैयारियां आधी अधूरी ही दिख रही हैं। कहीं भी ऐसे इंतजाम नहीं किए गए हैं जहां पर लोग चालान भर सकें और उन्हें भटकना न पड़े। वहीं जिले के अधिकारी बताते हैं कि नए ट्रैफिक नियमों के तहत अभी जिले में चालान ही नहीं किए गए हैं।

अलबत्ता चालान होने के बाद लोग चालान भरने के लिए भटकते रहते हैं।नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक अब वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग या पुलिस सीधे ऑनलाइन चालान काट रही है। ऑनलाइन चालान काटने के बाद में वाहन स्वामी के घर पर चालान पहुंच रहा है। चालान पहुंचने के बाद वाहन स्वामी चालान भरने के लिए इधर-उधर भटकते हैं। लोगों का कहना है कि नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद अभी आधी अधूरी तैयारियां हैं। चालान होने के बाद लोगों को भटकना न पड़े इसके लिए ऐसी व्यवस्था हो जिससे लोग आसानी से अपना चालान व जुर्माना भर सकें।बाक्सपुलिस बाइकों का ही करती है चालान-वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ज्यादातर बाइक चालकों को ही रोककर कागज चेक करना और हेलमेट आदि न होने पर चालान काटती है। अब तक नियम था कि चालान होने के बाद दो दिन के अन्दर सीओ आफिस जाकर जिस कमी पर चालान कटा है वह पूरी करके दिखाने पर जुर्माना भरकर कागज छुड़ा सकते हैं। दो दिन के बाद यह कागज कोर्ट भेज दिए जाते हैं। बाद में कोर्ट से ही जुर्माना भरने के बाद कागज मिल सकते हैं। नए ट्रैफिक नियमों के लागू होने के बाद जुर्माना भरने के लिए अलग से काउंटर बनना था लेकिन अब तक शहर में कहीं ऐसी व्यवस्था नहीं दिख रही है।चालान के बाद कई दिनों तक पड़ता है दौड़ना-परिवहन विभाग से वाहनों का चालान होने के बाद जुर्माना अदा करके कागज लेना भी आसान बात नहीं है। एआरटीओ वाहन चेकिंग के दौरान बड़े वाहनों को चेक करते हैं। कागज कंप्लीट न होने, ओवरवेट, ओवरहाइट, लाइसेंस न होने, फिटनेस न होने सहित अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का चालान और जुर्माना किया जाता है। चालान होने के बाद वाहन स्वामी को विभाग से नोटिस दी जाती है। नोटिस मिलने के बाद वाहन स्वामी विभाग के चक्कर लगाते हैं। बताया जाता है कि 10 से 12 दिन तक लग जाते हैं, तब कहीं वाहन स्वामी को अपने वाहन के कागज मिल पाते हैं। हालांकि अभी नए ट्रैफिक नियमों के तहत चालान आदि को लेकर कार्रवाई नहीं हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें