पंचायत उपचुनाव, कही उत्साह, कहीं कम हुआ मतदान
Lakhimpur-khiri News - जिले की तीन ग्राम पंचायतों में पंचायत उपचुनाव में मतदान हुआ। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतदान चला। बिजुआ की अंबारा ग्राम पंचायत में 1188 मतदाताओं ने मतदान...

जिले की तीन ग्राम पंचायतों में पंचायत उपचुनाव में बुधवार को मतदान हुआ। सुबह सात बजे से ही मतदान को बूथों पर लाइनें लग गईं। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम तक मतदान हुआ। कहीं मतदान में उत्साह दिखा तो कहीं कम मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्वक कराने के बाद मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखवाया गया। जिले तीन ग्राम पंचायतों ईसानगर के लौकाही मल्लापुर, नकहा के ओदारा और बिजुआ ब्लाक के अम्बार ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर उपचुनाव को लेकर मतदान हुआ। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने से पहले सभी मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली गईं। सुबह से ही मतदान को लेकर कतारें लग गईं। शाम तक मतदान चलता रहा। बिजुआ की ग्राम पंचायत अंबारा में प्रधान पद के उपचुनाव में मतदाताओं ने उत्साह दिखाया। बताते हैं कि यहां 1761 मतदाताओं में से 1188 मतदाताओं ने मतदान किया। तहसीलदार गोला सुखवीर सिंह, सीओ गोला गवेंद्र पाल गौतम व बीडीओ बिजुआ महावीर सिंह आदि मौजूद रहे। इसके अलावा नकहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत ओदारा में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। प्रधान पद की प्रत्याशी पूनम पत्नी धर्मपाल व रामविलास पुत्र छोटेलाल चुनाव मैदान में हैं। बताते हैं कि यहां करीब 50 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 3600 मतदाताओं में से 1690 वोट पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।